लंदन : इटली के मौजूदा 50 किलोमीटर पैदल चाल चैम्पियन एलेक्स श्वाजेर को डोप टेस्ट में नाकाम रहने के कारण ओलंपिक से बाहर कर दिया गया है ।
सूत्रों ने बताया कि 27 बरस के श्वाजेर को जर्मनी में विश्व डोपिंग निरोधक एजेंसी द्वारा कराये गए डोप टेस्ट में खून बढाने वाले प्रतिबंधित ईपीओ के सेवन का दोषी पाया गया। इस वर्ग की स्पर्धा शनिवार 11 अगस्त को होनी है। (एजेंसी)
First Published: Monday, August 6, 2012, 23:12
|