लंदन : भारतीय मुक्केबाजी लैशराम देवेंद्रो सिंह ने आज यहां एक्सेल एरीना में लंदन ओलंपिक खेलों में धमाकेदार आगाज करते हुए महज दो मिनट और 64 सेकेंड में मुक्केबाजी स्पर्धा के पुरूष 49 किग्रा लाइट फ्लाइवेट वर्ग के प्री क्वार्टरफाइनल में जगह बनायी ।
देवेंद्रो ने अपने प्रतिद्वंद्वी होंडुरास के बेरोन मोलिना फिगुरोआ को अपने करारे मुक्कों से शुरूआती राउंड में महज 36 सेकेंड में पस्त कर दिया जिससे रैफरी को इस असमान मुकाबले को रोकना पड़ा । रैफरी द्वारा रोके गये इस मुकाबले (आरएससी) से देवेंद्रो हमवतन विजेंदर सिंह और जय भगवान के साथ मुक्केबाजी प्रतियोगिता के प्री क्वार्टरफाइनल में पहुंच गये ।
बीस वर्षीय नाटे देवेंद्रो इतने आक्रामक थे कि जब बाउट रोकी गयी तो वह 24 . 2 से बढ़त बनाये थे । अब मणिपुर का यह मुक्केबाज शनिवार चार अगस्त को मंगोलिया के पुवेरदोर्ज सेरदाम्बा से भिड़ंगे जिन्हें पहले दौर में बाई मिली थी । देवेंद्रो ने बेहतरीन फुटवर्क का नजारा पेश करते हुए अपने ताकतवर मुक्कों से अपने प्रतिद्वंद्वी को चौंका दिया और शुरू से ही दबदबा बना लिया ।
रैफरी द्वारा बाउट रोके जाने से पहले देवेंद्रो का एक पंच इतना ताकतवर था कि प्रतिद्वंद्वी मुक्केबाज रिंग में गिर गया । देवेंद्रो ने शुरूआती राउंड में ही होंडुरास के मुक्केबाज को दो बार इस स्थिति में पहुंचाया कि रैफरी को आठ तक गिनती गिननी पड़ी । (एजेंसी)
First Published: Tuesday, July 31, 2012, 20:54
|