लंदन : अपने मुकाबले जानबूझकर हारने के आरोपों से घिरे आठ बैडमिंटन खिलाड़ियों को बुधवार को इस खेल से अयोग्य करार दिया गया।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने एक सूत्र के हवाले से लिखा है, इन सभी खिलाड़ियों को मैच जीतने के लिए अपनी श्रेष्ठ क्षमता का उपयोग नहीं करने के कारण अयोग्य घोषित किया गया है।
विश्व बैडमिंटन महासंघ ने इससे पहले अपने बयान में कहा था, कुछ जोड़ियां अपनी क्षमता के अनुसार नहीं खेलीं। इससे इस खेल का अपमान हुआ है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, August 1, 2012, 19:21
|