नई दिल्ली : टेनिस स्टार सानिया मिर्जा की मां नसीमा मिर्जा लंदन ओलंपिक में भारत की दो सदस्यीय महिला टेनिस टीम की मैनेजर होंगी। इसकी घोषणा आज की गयी। नसीमा को मैनेजर नियुक्त करने का फैसला अखिल भारतीय टेनिस संघ (एआईटीए) कार्यकारिणी की एक जुलाई की बैठक में किया गया।
नसीमा इससे पहले फेड कप और एशियाई खेलों में भी भारतीय महिला टीम के साथ जा चुकी हैं। वह हाल में संपन्न फेड कप और ग्वांग्झू एशियाई खेलों में भी टीम की मैनेजर थी। एआईटीए की विज्ञप्ति के अनुसार, उनके अपार अनुभव को देखते हुए और ओलंपिक टीम में भारत की दो महिला खिलाड़ियों के होने के कारण उन्हें सानिया और रश्मि चकवर्ती की भारतीय महिला टीम की देखरेख के लिये उपयुक्त माना गया।
विज्ञप्ति में कहा गया है कि ओलंपिक गांव में उनके ठहरने से अतिरिक्त लाभ मिलेगा क्योंकि वह दबाव वाली प्रतियोगिता की जरूरतों को समझती हैं और जानती हैं कि खिलाड़ियों को शारीरिक और मानसिक विश्राम देना कितना महत्वपूर्ण हैं। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, July 11, 2012, 12:55
|