london olympic
  • Gymnastics
  • Athletics
  • Badminton
  • Tennis
  • Shooting
  • Boxing
  • Hockey
  • Football
  • Wrestling
  •  
होम | खबरें | भारत की उम्‍मीदें | तस्‍वीरें | रिकार्ड्स | कुल पदक | ओलंपिक इतिहास

ओलंपिक समारोह चूक: आयोजन समिति ने मांगी माफी

Wednesday, August 1, 2012, 17:20
Comments 0  

लंदन : लंदन ओलम्पिक आयोजन समिति ने उद्घाटन समारोह के दौरान भारतीय प्रतिनिधिमंडल की परेड में बेंगलुरू की एक महिला के शामिल होने की घटना को लेकर लिखित तौर पर माफी मांग ली है। लंदन ओलम्पिक आयोजन समिति ने कहा है कि महिला की पहचान बेंगलुरू की मधुरा नागेंद्र के रूप में हुई है। महिला डैनी बॉएल निर्देशित उद्घाटन समारोह का हिस्सा थी और वह भारतीय ओलम्पिक दल के पास वैध मान्यता के साथ पहुंची थी।

भारतीय दल के प्रमुख पीके मुरलीधरन राजा द्वारा लिखे गए पत्र के जवाब में आयोजन समिति के संचा
र प्रमुख जेम्स मैक्लीओड ने कहा कि हम उद्घाटन समारोह के दौरान हुई इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना के लिए माफी मांगते हैं। मैक्लीओड ने अपने जवाब में कहा कि भारतीय दल के स्टेडियम में प्रवेश करते वक्त उसमें एक महिला शामिल हो गई थी और हमने इस मामले को गंभीरता से लिया है। एथलीटों की परेड उसमें शामिल लोगों के लिए एक बड़ा विशेषाधिकार होता है, इसलिए हमें इस घटना के होने का बहुत खेद है।

जब मैक्लेओड से महिला पर कार्रवाई करने के सम्बंध में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि महिला की मान्यता रद्द कर दी गई है। उन्होंने कहा कि हमारी सुरक्षा टीम ने हमें बताया है कि महिला के पास वैध मान्यता थी, इसी वजह से वह खिलाड़ियों के पहुंचने से पहले सुरंग में पहुंच चुकी थी। हमने इस मुद्दे के समाधान के लिए उचित कदम उठाए हैं और महिला की मान्यता भी रद्द कर दी गई है। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, August 1, 2012, 17:20

टिप्पणी

जवाब छोड़ें

नाम:
जगह:
ई-मेल आईडी:
टिप्पणी:
 
भारत की उम्‍मीदें और चुनौतियां
  भारत: अब तक जीते पदक  
लिएंडर पेस लिएंडर पेस
विजेंदर सिंह im
अभिनव बिंद्रा im
सुशील कुमार im
कर्णम मल्लेश्वरी im
राज्यवर्धन सिंह राठौर im
नार्मन प्रिटचार्ड im
केडी जाधव im
स्लाइड शो देखें
img