london olympic
  • Gymnastics
  • Athletics
  • Badminton
  • Tennis
  • Shooting
  • Boxing
  • Hockey
  • Football
  • Wrestling
  •  
होम | खबरें | भारत की उम्‍मीदें | तस्‍वीरें | रिकार्ड्स | कुल पदक | ओलंपिक इतिहास

ओलंपिक से बाहर हुए मनोज, कहा-बेईमानी हुई

Sunday, August 5, 2012, 14:19
Comments 0  
ओलंपिक से बाहर हुए मनोज, कहा-बेईमानी हुईलंदन : भारतीय मुक्केबाज मनोज कुमार पुरुषों के लाइट वेल्टर वेट (64किग्रा) वर्ग के प्रीक्वार्टर फाइनल में मेजबान ब्रिटेन के जार्ज स्टाकर के हाथों विवादित तरीके से हारकर ओलंपिक खेलों से बाहर हो गए। इस हार के बाद मनोज ने मैच में ‘बेईमानी’ होने के आरोप लगाए।

छब्बीस वर्षीय मनोज ने एक्सेल ऐरिना में शनिवार रात हुए मुकाबले में अच्छी चुनौती पेश की लेक
िन वह दुर्भाग्यशाली रहे कि उन्हें उनके प्रदर्शन के मुताबिक अंक नहीं मिले और ब्रिटिश मुक्केबाज 20-16 से जीत दर्ज कर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर गया।

हार के बाद राष्ट्रमंडल खेलों के स्वर्ण पदक विजेता मनोज ने कहा कि यह निष्पक्ष नहीं लग रहा क्योंकि पहले दो दौर में 7- 4 और 9-5 का स्कोर ब्रिटिश मुक्केबाज प्रदर्शन के अनुरूप नहीं है।

मनोज ने कहा कि यह ओलंपिक टूर्नामेंट नहीं लगता बल्कि जिला टूर्नामेंट लगता है क्योंकि अगर रिंग में ग्रेट ब्रिटेन का खिलाड़ी हेाता है तो फिर उसके सामने कोई भी हो कोई फर्क नहीं पड़ता। यह जिला टूर्नामेंट की तरह है जहां बहुत बेईमानी होती है।

स्टाकर ने पहला दौर 7-4 से जीता और दूसरे दौर में भी वह 9-5 से आगे रहे। तीसरे और अंतिम दौर में भारतीय मुक्केबाज ने आरपार की जंग शुरू करते हुए दमदार मुक्के लगाए और यह दौर 7-4 से जीत लिया लेकिन जजों के अंक देने के विवादास्पद तरीके के कारण मनोज को हार का मुंह देखना पड़ा।

स्टाकर ने पहला दौर 7-4 से जीता और दूसरे दौर में भी वह 9-5 से आगे रहे। तीसरे और अंतिम दौर में भारतीय मुक्केबाज ने आरपार की जंग शुरू करते हुए दमदार मुक्के लगाए और यह दौर 7-4 से जीत लिया लेकिन जजों के अंक देने के विवादास्पद तरीके के कारण मनोज को हार का मुंह देखना पड़ा। भारतीय दल इस मुकाबले के नतीजे को लेकर नाराज है और उनका मानना है कि भारतीय मुक्केबाज को कुछ और अंक दिए जाने चाहिए थे। (एजेंसी)


First Published: Sunday, August 5, 2012, 14:19

टिप्पणी

जवाब छोड़ें

नाम:
जगह:
ई-मेल आईडी:
टिप्पणी:
 
भारत की उम्‍मीदें और चुनौतियां
  भारत: अब तक जीते पदक  
लिएंडर पेस लिएंडर पेस
विजेंदर सिंह im
अभिनव बिंद्रा im
सुशील कुमार im
कर्णम मल्लेश्वरी im
राज्यवर्धन सिंह राठौर im
नार्मन प्रिटचार्ड im
केडी जाधव im
स्लाइड शो देखें
img