लंदन : भारत की सायना नेहवाल ने ओलंपिक की महिला बैडमिंटन एकल स्पर्धा में कांस्य पदक हासिल किया। चीन की शिन वैंग के चोटिल होने के कारण मैच से हटने पर साइना ने जीत हासिल की। वैंग के मैच से हटने पर सायना 18- 21, 0 -1 से पिछड़ रही थीं।
वैंग के ड्राप शाट और क्रास कोर्ट शाट दमदार थे जबकि सायना ने रैलियों में बेहतर प्रदर्शन किया। चीन की खिलाड़ी ने हालांकि सायना को अधिक रैली लगाने का मौका नहीं दिया जो भारतीय खिलाड़ी का मजबूत पक्ष है। सायना ने इस बीच कुछ गलतियां भी की और आसानी से अंक भी गंवाए। उन्होंने कई शाट नेट पर उलझाए जबकि कुछ शाट बाहर भी मारे।
सायना ने वैंग के खिलाफ तेज शुरूआत की और जल्द ही 5-2 की बढ़त बना ली। भारतीय खिलाड़ी ने हालांकि इस बीच नेट पर आने की कोशिश की जिसे भांपते हुए वैंग ने लंबे शाट लगाकर लगातार चार अंक जुटाए और 6 -5 की बढ़त बना ली।
चीन की खिलाड़ी ने धीरे-धीरे दबदबा बनाना शुरू किया। वैंग ने 6-7 के स्कोर पर लगातार सात अंक जुटाकर 14-6 की मजबूत बढ़त बना ली। वैंग के क्रास कोर्ट और ड्राप शाट ने भारतीय खिलाड़ी को काफी परेशान किया।
सायना ने इस बीच वैंग को रैली में उलझाने की रणनीति अपनाई जिसका उसे फायदा भी मिला। भारतीय खिलाड़ी ने 7-15 से पिछड़ने के बाद स्कोर 10-15 किया लेकिन चीन की खिलाड़ी ने 20-15 के स्कोर पर गेम प्वाइंट हासिल कर लिया।
भारतीय खिलाड़ी ने इसके बाद चार ब्रेक प्वाइंट बचाए। इस दौरान 18-20 के स्कोर पर चीनी खिलाड़ी के पैर में चोट लग गई जिससे उसे कोर्ट पर ही उपचार करना पड़ा।
चीन की खिलाड़ी ने हालांकि दोबारा मैच शुरू होने पर तुरंत ही अंक जुटाकर पहला गेम अपने नाम करते हुए 1-0 की बढ़त बना ली। वैंग के चेहरे पर चोट का दर्द साफ झलक रहा था लेकिन उन्होंने मुकाबले से नहीं हटने का फैसला किया।
वैंग ने दूसरे गेम में भी पहला अंक जीत लिया लेकिन इस दौरान शाट खेलते हुए एक बार फिर उनके घुटने पर दबाव पड़ा और चीनी खिलाड़ी कोर्ट पर ही बैठ गई और इसके बाद मुकाबले के लिए दोबारा खड़ी नहीं हो सकी और मैच से हटने का फैसला किया जिससे साइना को कांस्य पदक मिला। (एजेंसी)
First Published: Sunday, August 5, 2012, 00:41
|