लंदन : लंदन ओलंपिक में भारत की पदक उम्मीदों में शुमार स्टार मुक्केबाज विजेंदर सिंह सोमवार को क्वार्टर फाइनल में उजबेकिस्तान के अब्बोस अतोएव से हारकर बाहर हो गए।
बीजिंग ओलंपिक-2008 और विश्व चैम्पियनशिप के कांस्य पदक विजेता विजेंदर को स्वर्ण पदक का दावेदार माना जा रहा था। वह हालांकि अतोएव के सामने टिक नहीं सके। उन्हें 17-13 से पराजय का सामना करना पड़ा।
पुरुष मुक्केबाजी स्पर्धा में अब सिर्फ एल देवेंद्रो सिंह ही भारतीय चुनौती के रूप में बचे हैं जबकि महिलाओं के 51 किलोवर्ग में पांच बार की विश्व चैम्पियन एम.सी. मेरीकाम सेमीफाइनल में पहुंचकर पदक पक्का कर चुकी हैं।
पहली बाउट में विजेंदर ने अतोएव का बराबरी से मुकाबला किया और स्कोर 3-3 से बराबर रहा। इसके बाद दोनों बाउट में हालांकि उजबेक मुक्केबाज रक्षात्मक खेलते दिख रहे विजेंदर पर भारी पड़ा। उसने आखिरी दोनों बाउट 7-5 के अंतर से जीते। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, August 7, 2012, 08:43
|