 किंग्स्टन (जमैका) : बीजिंग ओलम्पिक में तीन स्वर्ण पदक जीतने वाले उसैन बोल्ट शुक्रवार से लंदन में शुरू हो रहे 30वें ओलम्पिक खेलों में अपना खिताब बचाने के लिए पूरी तरह फिट हैं।
उनके प्रबंधक नॉर्मन पेआर्ट ने यह जानकारी दी। एक समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार पेआर्ट ने यह घोषणा ऐसे समय में की है, जब बोल्ट 100 मीटर, 200 मीटर और 4 गुणा 100 मीटर रीले दौड़ में अपना खिताब बचाने के लिए तैयारी में जुटे हुए हैं। बीजिंग खेलों में बोल्ट ने रिकार्ड समय में इन तीनों दौड़ों में स्वर्ण पदक जीता था।
उन्हें बीते सोमवार मोनाको डायमंड लीग से हैमस्ट्रिंग समस्या के चलते मजबूरन बाहर होना पड़ा था। हालही में जमैका ओलम्पिक ट्रायल्स के दौरान भी उन्हें इसी समस्या का सामना करना पड़ा था। जमैका रेडियो पर एक साक्षात्कार के दौरान पेआर्ट ने घोषणा की, इस चरण में अगर हमें कोई भी समस्या हुई होती, तो वह संकट बन गया होता। हम कह रहे है कि अब कोई परेशानी नहीं है। बोल्ट चार अगस्त को अपने 100 मीटर दौड़ के खिताब को बचाने का प्रयास शुरू करेंगे। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, July 25, 2012, 21:14
|