लंदन : भारतीय टीम के कोच माइकल नोब्स ने देश के हाकी प्रेमियों से माफी मांगते हुए कहा है कि खिलाड़ियों ने ओलंपिक में लचर प्रदर्शन करके देश को शर्मसार किया।
दक्षिण कोरिया के हाथों ओलंपिक में लगातार चौथी हार झेलने के बाद नोब्स ने कहा, खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके। यह दबाव है या चाहे कुछ और, उन्होंने टीम को और देश को शर्मसार किया।
उन्होंने कहा कि भारतीय हाकी प्रेमी निराश होंगे क्योंकि टीम न सिर्फ खाता नहीं खोल पाई बल्कि जुझारूपन भी नहीं दिखा।
कोच ने कहा, मैं भारतवासियों से माफी मांगता हूं। जीवन में एक मौका मिलता है जिसे यूं ही गंवाया नहीं जाता। भारत के पूर्व अंतरराष्ट्रीय स्टार और सहायक कोच मोहम्मद रियाज ने कहा कि टीम ने कई मौके गंवाए।
वहीं, कप्तान भरत छेत्री ने कहा कि मैच दर मैच टीम ने गलतियां दोहराईं।
उन्होंने कहा, हम बेवकूफाना गलतियां कर रहे हैं। सर्कल के भीतर ट्रैपिंग खराब थी और हमने कई मौके गंवाए। (एजेंसी)
First Published: Monday, August 6, 2012, 09:27
|