लंदन : भारतीय टेनिस स्टार चयन विवाद को भुलाकर कल से ओलंपिक में अपने अभियान की शुरूआत करेंगे तो उनकी पूरी कोशिश होगी कि निजी मतभेद देश के लिये पदक जीतने की राह में रोड़ा ना बने। ओलंपिक से पहले खिलाड़ियों की आपसी खींचतान ने संदेह पैदा कर दिया था कि वे विम्बलडन ग्रासकोर्ट पर होने वाली स्पर्धा में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर सकेंगे या नहीं।
टीम अब ओलंपिक के लिये एकत्र हो चुकी है लेकिन एक दूसरे के खिलाफ की गई बयानबाजी खिलाड़ी भूले नहीं होंगे। लिएंडर पेस, महेश भूपति और सानिया मिर्जा जैसे अनुभवी खिलाड़ी हालांकि पूरी तरह से पेशेवर हैं और देश के लिये सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की कोशिश करेंगे। भूपति और रोहन बोपन्ना को सातवीं वरीयता दी गई है जो बेलारूस के मैक्स मिरनी और अलेक्जेंडर बरी के खिलाफ पुरूष युगल वर्ग में अभियान की शुरूआत करेंगे।
पेस और विष्णु वर्धन का सामना हालैंड के जूलियन जीन रोजर और रोबिन हासे से होगा । महिला युगल में सानिया मिर्जा और रश्मि चक्रवर्ती की टक्कर ताइपै की सू वेइ सियेह और चिया जंग चुआंग से होगी। वाइल्ड कार्डधारी सोमदेव देववर्मन पुरूष एकल के पहले दौर में फिनलैंड के जार्को निएमिनेन से भिड़ेंगे । पहले दौर की बाधा पार करने पर उनका सामना इंग्लैंड के एंडी मूरे और स्विटजरलैंड के स्टानिस्लास वावरिंका के बीच होने वाले मुकाबले के विजेता से होगा। (एजेंसी)
First Published: Saturday, July 28, 2012, 00:25
|