लंदन : जापान की काओरी इचो ने कल यहां लंदन ओलंपिक खेलों की महिला कुश्ती के 63 किग्रा फ्रीस्टाइल वर्ग में स्वर्ण पदक अपनी झोली में डाला और वह इसी स्पर्धा में लगातार तीन ओलंपिक में सोने का पदक जीतने वाली पहली महिला बन गयी हैं।
इचो ने चीन की रूक्से जिंग को पराजित किया। हितोमी ओबारा ने महिला 48 किग्रा फ्रीस्टाइल स्पर्धा में अजरबेजान की मारिया स्टादनिक को हराकर अपना पहला ओलंपिक स्वर्ण पदक जीता। कनाडा की कैरल हुन्ह और अमेरिका की क्लारिसा चुन ने कांस्य पदक जीता। (एजेंसी)
First Published: Thursday, August 9, 2012, 15:38
|