नयी दिल्ली : लगातार अच्छा प्रदर्शन करने के लिये मशहूर डबल ट्रैप निशानेबाज रंजन सोढी का मानना है कि उनकी उपलब्धियां तब तक अधूरी रहेंगी जब तक वह ओलंपिक पदक नहीं जीत लेते । लंदन ओलंपिक में वह अपना यह ख्वाब पूरा करना चाहेंगे ।
सोढी ने कहा ,‘ ओलंपिक पदक ताउम्र आपके साथ रहता है और मैं भी उसे हासिल करना चाहता हूं ।’ सोढी लंदन ओलंपिक में भारत के लिये पदक के प्रबल दावेदारों में से है । खेलों से पहले इटली में तैयारी करने वाले सोढी को वजन कम करने के बाद अच्छा स्कोर बनाने की उम्मीद है ।
पंजाब के इस 33 वर्षीय निशानेबाज ने कहा ,‘ मैने ओलंपिक के लिये फिट होने पर पूरी मेहनत की है । मैने अपना वजन कम किया । इसके अलावा बड़े टूर्नामेंटों में खेलने का अनुभव काम आयेगा ।’ पिछले साल डबल ट्रैप रैंकिंग में नंबर वन पर पहुंचे सोढी का कहना है ,‘ रैंकिंग बदलती रहती है । मैं हमेशा नंबर वन नहीं रहूंगा । जहां तक ओलंपिक का सवाल है तो लोगों को मुझसे पदक की उम्मीद है लेकिन मैं अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर सका तो मुझे बहुत खुशी होगी ।’
सोढी ने कहा ,‘ हमारे अधिकांश निशानेबाजों ने ओलंपिक के लिये काफी पहले क्वालीफाई कर लिया था जो अच्छी बात है । इस बार फोकस भी शुरू से ही पदक जीतने पर है ।’ एशियाई और राष्ट्रमंडल खेल 2010 में पदक जीतने वाले सोढी पिछले साल संयुक्त अरब अमीरात में विश्व कप खिताब बरकरार रखने वाले पहले भारतीय निशानेबाज बने थे। उनका लक्ष्य क्वालीफायर्स में 145 का स्कोर बरकरार रखना है । (एजेंसी)
First Published: Thursday, July 19, 2012, 18:47
|