लंदन: भारतीय बैडमिंटन का ओलंपिक में अभियान निराशाजनक तरीके से शुरू हुआ क्योंकि ज्वाला गुट्टा और वी डीजू की मिश्रित युगल जोड़ी आज यहां शुरूआती ग्रुप मैच में तोंतोवी अहमद और लिलियाना नातसीर की इंडोनेशियाई जोड़ी से सीधे सेटों में हार गयी।
ज्वाला और डीजू को वेम्बले एरीना में महज 25 मिनट में 16-21 12-21 से शिकस्त मिली। एकतरफा मुकाबले में ज्वाला और डीजू ग्रुप सी के इस मैच के दौरान एक बार भी बढ़त नहीं बना सके।
भारतीय जोड़ी अब कल अगले मैच में थामस लेबोर्न और कामिला रेटर जूल की डेनमार्क की जोड़ी से भिड़ेगी। प्रत्येक ग्रुप से दो शीर्ष टीमें क्वार्टरफाइनल के लिये क्वालीफाई करेंगी। (एजेंसी)
First Published: Saturday, July 28, 2012, 15:46
|