नई दिल्ली : कोच माइकल नोब्स समेत कई पूर्व खिलाड़ी भले ही भारतीय हॉकी टीम से लंदन ओलंपिक में शीर्ष छह में रहने की उम्मीद कर रहे हों लेकिन अनुभवी मिडफील्डर सरदारा सिंह का मानना है कि यह टीम सेमीफाइनल में पहुंचने का माद्दा रखती है।
स्पेन में तैयारी कर रहे सरदारी ने बातचीत में कहा, ‘मुझे यकीन है कि यदि हम सभी अपनी क्षमता के अनुरूप प्रदर्शन करें तो अंतिम छह नहीं बल्कि सेमीफाइनल तक पहुंच सकते हैं। लोग मेरे इस भरोसे का मजाक भी उड़ाते हैं लेकिन मुझे उम्मीद है कि यह कारनामा टीम कर सकती है।’ पिछले साल एफआईएच की विश्व एकादश में शामिल सरदारा को कोच नोब्स ने इस समय दुनिया के तीन सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक बताया है।
सरदारा ने कहा, ‘यह सही है कि भारत ने लंबे समय से पदक नहीं जीते हैं। हमारी टीम में हालांकि अधिकांश खिलाड़ी सौ से ज्यादा अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके हैं। कुछ युवा खिलाड़ी भी टीम में हैं। अनुभवी और युवा खिलाड़ियों का अच्छा तालमेल है।’ यूरोप दौरे के बारे में उन्होंने कहा कि इसमें हार जीत बेमानी थी क्योंकि फोकस सही टीम संयोजन तलाशने पर था। (एजेंसी)
First Published: Friday, July 13, 2012, 14:27
|