लंदन : लंदन ओलम्पिक में टेबल टेनिस स्पर्धा में रविवार को भारत की चुनौती समाप्त हो गई। पुरुष एकल वर्ग में सौम्यजीत घोष की हार ने भारत को इस स्पर्धा में पदक से दूर कर दिया।
सौम्यजीत को दूसरे दौर में उत्तर कोरिया के हयाक वांग किम के हाथों 1-4 से हार मिली। सौम्यजीत ने पहला गेम 11-9 से जीत कर अच्छी शुरुआत की थी, लेकिन अगले चार गेम में वह 6-11, 5-11, 9-11, 7-11 से हार गए। यह मुकाबला 25 मिनट चला।
सौम्यजीत ने शनिवार को महिला वर्ग में अंकिता दास की हार के बाद पदक की उम्मीदों को कायम रखते हुए पहले दौर में आसान जीत हासिल की थी। उन्होंने ब्राजील के गुस्तावो सुबोई को 4-2 से पराजित किया था। (एजेंसी)
First Published: Sunday, July 29, 2012, 17:43
|