लंदन : गगन नारंग के कांस्य पदक से उनका मनोबल बढ़ा है और अब ओलंपिक में भारत की प्रबल उम्मीद रंजन सोढ़ी कल डबल ट्रैप निशानेबाजी स्पर्धा में इससे बेहतर प्रदर्शन के इरादे से उतरेंगे।
सोढ़ी ने रायल अर्टिलरी बैरेक्स पर होने वाली स्पर्धा से पहले कहा, ‘इससे भारतीय निशानेबाजी टीम का मनोबल बढ़ा है। सभी उत्साहित हैं और अपनी स्पर्धा में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना चाहते हैं।’ उन्होंने कहा कि नारंग के पदक से पूरे भारतीय दल को अच्छे प्रदर्शन की प्रेरणा मिलेगी। उन्होंने कहा, ‘यह सिर्फ निशानेबाजों ही नहीं बल्कि लंदन ओलंपिक में पूरे भारतीय दल के लिए प्रेरणास्रोत है। सभी का मनोबल बढ़ा हुआ है और सभी काफी रोमांचित हैं।’ फिरोजपुर के इस निशानेबाज ने पिछले कुछ साल में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अच्छा प्रदर्शन किया है लिहाजा उनसे काफी अपेक्षाएं हैं। सोढ़ी हालांकि कोई दबाव महसूस नहीं कर रहे।
उन्होंने कहा, ‘मैं काफी रोमांचित हूं। कोई दबाव नहीं है लेकिन जिम्मेदारी है। लोगों को मेरी क्षमता पर भरोसा है। यह जानकर अच्छा लगता है।’ सोढ़ी ने साफ तौर पर कहा कि वह अपनी ओर से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की कोशिश करेंगे और मौसम तथा रेंज को लेकर कोई बहाना नहीं बनाएंगे। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, August 1, 2012, 13:06
|