 |
|
तरुणदीप, बनर्जी ने किया निराश, अब दीपिका से आस |
|
|
लंदन : भारतीय तीरंदाज तरुणदीप राय और राहुल बनर्जी पहली बाधा पार करने के बावजूद अगले दौर में चूकने के कारण आज यहां ओलंपिक तीरंदाजी व्यक्तिगत स्पर्धा से बाहर होने वाले हमतवन जयंत तालुकदार और चेकरोवोलु स्वुरो की जमात में शामिल हो गये।
तीरंदाजी में अब भारत की उम्मीदें पूरी तरह से दुनिया की नंबर एक तीरंदाज दीपिका कुमारी पर टिक गयी हैं जो कल व्यक्तिगत स्पर्धा के लिये लार्डस क्रिकेट मैदान पर उतरेंगी। बनर्जी और राय दोनों ने एलिमिनेशन राउंड 32 में जीत दर्ज करके कुछ आस बंधायी लेकिन अगले राउंड में दोनों बाहर हो गये। तालुकदार और महिला वर्ग में स्वुरो पहली बाधा पार करने में भी नाकाम रहे।
राय ने एलिमिनेशन राउंड 32 में क्यूबा के जुआन कालरेस स्टीवन्स को शूट आफ में 6-5 से हराया। ये दोनों पहले पांच सेट में 5-5 से बराबरी पर थे। वह अगले राउंड में हालांकि दक्षिण कोरिया के अनुभवी किम बुबमिन से 2-6 से हार गये। बनर्जी ने एलिमिनेशन राउंड 32 में मंगोलियाई तीरंदाज जानस्टन गैनटग्स के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन किया और 6-0 से धमाकेदार जीत दर्ज की। इसके कुछ देर बाद ही वह अगले राउंड में पोलैंड के राफेल डोबरोवोलस्की से 3-7 से हार गये।
सुबह भी भारतीय तीरंदाजों को लार्डस क्रिकेट मैदान से कोई अच्छी खबर नहीं मिली। तालुकदार अमेरिका के जैकब वुकी से 0-6 से हार गये जबकि स्वुरो को अमेरिका की ही जेनिफर निकोल्स ने एक तीर के शूटआफ के बाद 6-5 से हराया। पांच सेट के बाद स्कोर 5-5 पर था। व्यक्तिगत वर्ग में बेस्ट आफ फाइव मुकाबले होते हैं जिसमें हर सेट में तीन तीर मिलते हैं । हर जीत पर दो अंक दिये जाते हैं।
भारत के 28 वर्षीय तीरंदाज ने चौथे सेट में दस . दस के दो स्कोर बनाकर 28-26 से जीत दर्ज की। उन्होंने पांचवां सेट 27-26 से जीतकर मुकाबला शूट आफ तक पहुंचा दिया। भारतीय तीरंदाज ने शूट आफ में 9-7 से जीत दर्ज की। कोरियाई तीरंदाज किम के खिलाफ हालांकि उनकी एक नहीं चली। उन्होंने यह मुकाबला 26-27, 28-30, 28-25, 26-28 से गंवाया। राय ने पहले दो सेट गंवाने के बाद तीसरे सेट में अच्छी वापसी की लेकिन चौथे सेट में पहले दो प्रयास में आठ-आठ के स्कोर बनाने से उनकी हार तय हो गयी थी। कोरियाई तीरंदाज ने इन दोनों प्रयासों में परफेक्ट टेन का स्कोर बनाया था।
बनर्जी ने पहले राउंड में मंगोलियाई तीरंदाज गैनटग्स को 29-27, 25-24 और 30-25 से हराया। उन्होंने तीसरे सेट में तीनों परफेक्ट दस के स्कोर बनाये। इस राउंड में उन्होंने छह बार दस का स्कोर हासिल किया। लेकिन अगले दौर में कुछ गलतियों के कारण वह सही निशाना नहीं लगा पाये। एलिमिनेशन राउंड 16 में पोलैंड के तीरंदाज राफेल और बनर्जी तीसरे सेट के बाद 3-3 से बराबरी पर थे। बनर्जी ने चौथे सेट के दूसरे प्रयास में सात का निराशाजनक स्कोर बनाया जिससे उन्हें यह सेट 26-29 से गंवाना पड़ा। बनर्जी के लिये अब पांचवां सेट जीतना जरूरी हो गया था। वह पहले दो प्रयास के बाद एक अंक की बढ़त पर थे लेकिन तीसरे प्रयास में उन्होंने आठ अंक बनाये जबकि राफेल ने दस का स्कोर बनाकर 26-25 से जीत दर्ज करके प्री क्वार्टर फाइनल में जगह बनायी।
उधर पुरुष वर्ग में तालुकदार ने पहले सेट में 22 जबकि वुकी ने 27 अंक बनाये। तालुकदार ने दूसरे सेट में वापसी की लेकिन वुकी ने लगातार तीन परफेक्ट टेन बनाये। तीसरे सेट में तालुकदार ने पहले तीर पर 10 अंक बनाये और कुल 28 स्कोर किया। वहीं वुकी ने दो बार 10 और एक बार 9 अंक बनाकर कुल 29 स्कोर किया तालुकदार ने खराब प्रदर्शन का कारण बुखार बताया। ओलंपिक शुरू होने से कुछ दिन पहले भारतीय तीरंदाज बुखार की चपेट में आ गए थे ।
उन्होंने कहा ,मैं, राहुल बनर्जी और तरूणदीप राय बुखार से ग्रस्त थे और काफी कमजोर महसूस कर रहे हैं। यही कारण है कि रैंकिंग राउंड में हम अच्छा स्कोर नहीं बना सके । हमें काफी कठिन ड्रा मिला जिसमें हमें दमदार प्रतिद्वंद्वियों का सामना करना पड़ा । (एजेंसी)
First Published: Tuesday, July 31, 2012, 23:05
|
टिप्पणी
जवाब छोड़ें
|
|
 |
|
|
|
भारत की उम्मीदें और चुनौतियां |
|
|
|
|
 |
|
|
|