लंदन : भारत के जयंत तालुकदार मंगलवार को लंदन ओलम्पिक की पुरुषों की व्यक्तिगत तीरंदाजी स्पर्धा के 1/32 एलिमिनेशन में हार गए हैं।
तालुकदार को अमेरिका के जे. वुकी ने हराया। तालुकदार को 0-6 से हार मिली।
तालुकदार ने तीन सेट के नौ प्रयासों में 22, 26 और 28 अंक हासिल किए। जबकि वुकी ने 27, 30 और 29 अंकों के साथ कुल 86 स्कोर हासिल किया। तालुकदार का कुल स्कोर 76 रहा। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, July 31, 2012, 21:12
|