लंदन : केंद्रीय खेल मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) अजय माकन ने सोमवार को लंदन ओलम्पिक में भारत को पहला पदक दिलाने वाले निशानेबाज गगन नारंग को बधाई देते हुए कहा कि नारंग की सफलता अन्य एथलीटों को इस बड़ी स्पर्धा के लिए प्रोत्साहित करेगी।
नारंग ने 10 मीटर एयर राइफल में कांस्य पदक हासिल किया। नारंग ने क्वालीफीकेशन राउंड में 598 और फाइनल राउंड में 103.3 अंक जुटाए। चार साल पहले स्पर्धा का स्वर्ण जीतने वाले अभिनव बिंद्रा इस बार फाइनल में भी जगह नहीं बना सके।
माकन ने पत्रकारों से कहा, मुझे पूरी उम्मीद है कि यह पदक अन्य एथलीटों का भी हौसला बढ़ाएगा। उनके पदक अन्य एथलीटों को पदक जीतने के लिए प्रोत्साहित करेगा। यह पदक कुछ देर बाद आया लेकिन उसने इस इंतजार को साकार कर दिया।
माकन ने बताया, नारंग स्वर्ण पदक जीत सकते थे लेकिन दो गलत निशाने की वजह से यह नहीं हो पाया। यह और भी बेहतर हो सकता था अगर बिंद्रा भी पोडियम पर उनके साथ होते।
नारंग लंदन ओलम्पिक में दो अन्य स्पर्धाओं- 50 मीटर एयर राइफल प्रोन और 3 पोजिशंस में भाग लेंगे। (एजेंसी)
First Published: Monday, July 30, 2012, 19:53
|