लंदन : भारत के निशानेबाज जयदीप जॉयदीप करमाकर लंदन ओलम्पिक की पुरुषों की 50 मीटर प्रोन रायफल स्पर्धा के फाइनल में चौथे स्थान पर रहे लेकिन उन्होंने अपने सटीक निशाने से सबको प्रभावित किया। लंदन में भारत को एकमात्र कांस्य पदक दिलाने वाले गगन नारंग के फाइनल में नहीं पहुंच पाने के बाद करमाकर से पदक की उम्मीद थी लेकिन वह स्लोवेनिया के राजमंड देबेविक से बहुत कम अंतर से पिछड़कर कांस्य से चूक गए।
करमाकर ने 50 निशानेबाजों के क्वालीफाइंग दौर में 595 अंक हासिल किए थे और संयुक्त रूप से चौथे स्थान पर रहे थे। फाइनल में करमाकर ने 10.1, 10.6, 10.7, 10.5, 10.7, 10.2, 10.0, 10.2, 10.7 और 10.4 अंकों के साथ कुल 104.1 अंक जुटाए। बेलारुस के सर्गेइ मार्तिनोव ने विश्व रिकार्ड के साथ स्पर्धा का स्वर्ण जीता जबकि बेल्जियम लियोनेल कॉक्स ने रजत हासिल किया। मार्तिनोव ने क्वालीफाइंग में 600 अंक जुटाकर विश्व रिकार्ड कायम किया था।
दूसरी ओर, 10 मीटर एयर रायफल स्पर्धा में भारत को कांस्य दिलाने वाले गगन क्वालीफाइंग में 593 अंक ही हासिल कर सके। वह 50 निशानेबाजों के बीच 18वें स्थान पर रहे। (एजेंसी)
First Published: Friday, August 3, 2012, 19:00
|