मुंबई :भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने शुक्रवार को कहा कि वह लंदन ओलंपिक में पदक जीतेंगी, इसका वादा वह नहीं कर सकतीं लेकिन टेनिस खिलाड़ी ने कहा कि वह अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगी।
सानिया ने कहा, मैं समझती हूं कि पदकों की कोई संख्या तय करना सही नहीं होगा। लंदन ओलंपिक जाने से पहले हम सभी पर दबाव है। हम पदक का वादा नहीं कर सकते लेकिन अपना शत-प्रतिशत योगदान देंगे। ’
सानिया 27 जुलाई से शुरू होने वाले ओलंपिक खेलों में महिला युगल में रश्मि चक्रवर्ती और मिश्रित युगल में लिएंडर पेस के साथ जोड़ी बनाएंगी।
सानिया समाचार चैनल ‘एनडीटीवी’ के ‘मार्क्सअ फोर स्पोर्ट्स’ अभियान के पैनल वक्ताओं में शामिल थीं। उनके अलावा टेनिस स्टार महेश भूपति, केंद्रीय खेल मंत्री अजय माकन, भारतीय फुटबाल टीम के कप्तान बाईचुंग भूटिया और क्रिकेट स्टार वीरेंद्र सहवाग भी वक्ताओं में शामिल थे।
ओलंपिक में भारत की संभावना के बारे में पूछने पर माकन ने कहा कि उनके लिए देश के पदकों की संख्या की भविष्यवाणी करना सही नहीं होगा। माकन ने कहा, मैं इस पर कुछ भी नहीं कहना चाहूंगा क्योंकि यह अनुचित होगा। हमारे सबसे अधिक खिलाड़ी इन ओलंपिक में भाग ले रहे हैं। (एजेंसी)
First Published: Friday, July 13, 2012, 18:13
|