लंदन: लिएंडर पेस और उनके अनुभवहीन युगल जोड़ीदार विष्ण वर्धन यहां माइकल लोड्रा और जो विल्फ्रेड सोंगा की दूसरी वरीय फ्रांसीसी जोड़ी के खिलाफ दूसरे दौर के कड़े मुकाबले में हारकर लंदन ओलंपिक की पुरुष युगल टेनिस स्पर्धा से बाहर हो गए।
पेस और विष्णु को फ्रांस की मजबूत जोड़ी के खिलाफ कल रात दो घंटे और सात मिनट चले मुकाबले में 6-7, 6-4, 3-6 से शिकस्त का सामना करना पड़ा।
इस हार के साथ पुरुष युगल स्पर्धा में भारतीय चुनौती समाप्त हो गई है। इससे पहले लिएंडर पेस और रोहन बोपन्ना की जोड़ी भी हारकर प्रतियोगिता से बाहर हो गई थी।
टेनिस में भारतीय उम्मीदें अब पेस और सानिया मिर्जा की मिश्रित युगल जोड़ी पर टिकी हैं जिन्हें पहले दौर में नेनाद जिमोनजिक और अन्ना इवानोविच की सर्बियाई जोड़ी से भिड़ना है। (एजेंसी)
First Published: Thursday, August 2, 2012, 09:28
|