लंदन : रूस की येलेना इसिनबायेवा ओलंपिक की पोलवाल्ट स्पर्धा में लगातार तीसरा स्वर्ण पदक नहीं जीत सकी लेकिन उसे कांस्य मिल गया ।
इसिनबायेवा ने कहा, मेरे लिये यह कांस्य भी स्वर्ण जैसा है जो मुझसे कह रहा है कि खेल से संन्यास मत लो । स्वर्ण पदक अमेरिका की जेन सुर ने और रजत क्यूबा की यारिस्ले सिल्वा ने जीता । रूस की युलिया जारिपोवा ने 3000 मीटर स्टीपलचेस में स्वर्ण पदक जीता ।
वहीं अमेरिकी महिला फुटबाल टीम ने कनाडा को अतिरिक्त समय में 4-3 से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया जहां उसका सामना जापान से होगा । ग्रेनाडा के किरानी जेम्स ने 400 मीटर की दौड़ जीत ली और ऐसा करने वाले वह पहले गैर अमेरिकी धावक हो गए । चार सौ मीटर की बाधा दौड़ में डोमिनिक गणराज्य के फेलिक्स सांचेस में स्वर्ण पदक जीता । इससे पहले एथेंस ओलंपिक 2004 में भी वह चैम्पियन रहे थे । (एजेंसी)
First Published: Tuesday, August 7, 2012, 23:21
|