लंदन : ब्रिटेन के टेनिस खिलाड़ी एंडी मरे ने शुक्रवार को दूसरी वरीयता प्राप्त सर्बिया के नोवाक जोकोविक को सेमीफाइनल मुकाबले में सीधे सेटों में हराकर फाइनल में प्रवेश किया। अब फाइनल में मरे का मुकाबला विश्व के नम्बर एक खिलाड़ी रोजर फेडरर से होगा जिन्होंने तीन सप्ताह पहले विम्बलंडन का खिताब अपने नाम किया है।
मरे ने जोकोविक को 7-5, 7-5 से हराया।
फेडरर ने अपने सेमिफाइनल मुकाबले में अर्जेटीना के जुआन मार्टिन डेल पोट्रो को मात दी।
फाइनल मुकाबला रविवार को होगा जिसपर पूरे विश्व की निगाहें रहेंगी। (एजेंसी)
First Published: Saturday, August 4, 2012, 16:34
|