 लंदन : लंदन ओलंपिक की एथलेटिक्स स्पर्धा में शुक्रवार को सभी की नजरें यह जानने को उत्सुक होगी कि दुनिया का सबसे तेज फर्राटा धावक कौन होगा। मुकाबला चैम्पियन उसेन बोल्ट और उन्हें कड़ी चुनौती देने वाले योहान ब्लैक के बीच है।
इलेक्ट्रानिक टाइमिंग शुरू होने के बाद से ओलंपिक के इतिहास में चार सबसे तेज धावक मैदान में हैं। इनमें बोल्ट, ब्लैक, असाफा पावेल और टाइसन गे शामिल हैं। बोल्ट ने बीजिंग ओलंपिक में फर्राटा दौड़ में दो स्वर्ण पदक जीतकर रिकार्ड कायम किया था। वह एक बार फिर 100 और 200 मीटर का खिताब बरकरार रखने उतरेंगे।
उन्होंने कहा कि मैं ओलंपिक चैम्पियन हूं और दुनिया को दिखाना चाहता हूं कि मैं सर्वश्रेष्ठ हूं। उन्हें कड़ी चुनौती ब्लैक से मिलेगी जिसने जमैकाई ओलंपिक ट्रायल में दोनों दौड़ में उन्हें हराया। पिछले साल दीगू में विश्व चैम्पियन बने ब्लैक दोनों वर्ग में स्वर्ण के प्रबल दावेदार है।
ब्लैक ने कहा कि मेरा फलसफा है कि इरादे बुलंद हो तो आसमान को छुआ जा सकता है। मैं हमेशा से ओलंपिक खेलना चाहता था । यह सभी का सपना है । मेरा ध्यान उसेन पर नहीं, पदक पर है।
विश्व के 100 मीटर स्प्रिंट चैम्पियन जमैका के योहान ब्लैक ने इस बात को खारिज कर दिया है कि सिर्फ अनुभवी लोग ही लंदन ओलम्पिक में इस स्पर्धा का स्वर्ण जीत सकते हैं। 22 वर्षीय ब्लैक को 100 मीटर दौड़ का सम्भावित विजेता माना जा रहा है लेकिन इसके लिए उन्हें अपने से ज्यादा अनुभवी प्रतिद्वंद्वीयों से भिड़ना होगा। ब्लैक बेशक अपने प्रतिद्वंद्वीयों से उम्र और अनुभव में कम हैं लेकिन वह मानते हैं कि किसी बड़ी रेस में ये चीजें मायने नहीं रखतीं।
ब्लैक ने कहा कि मैंने इस साल जमैका ट्रायल्स में अपने से अधिक अनुभवी और उम्रदराज उसेन बोल्ट को हराया है। मेरे लिए अनुभव मायने नहीं रखता। मेरे लिए अपने काम पर ध्यान देना और उसे अंजाम तक पहुंचाना ज्यादा मायने रखता है।
ब्लैक ने कहा उनके लिए बोल्ट को हराना लक्ष्य नहीं है। हर कोई ओलम्पिक में स्वर्ण जीतना चाहता है और इस दौरान सामना किसी के साथ भी हो सकता है, यही कारण है कि वह प्रतिद्वंद्वीयों पर नहीं बल्कि प्रतिस्पर्धा पर ज्यादा जोर देते हैं। (एजेंसी)
First Published: Thursday, August 2, 2012, 17:45
|