लंदन : भारतीय हाकी टीम के कोच माइकल नोब्स ने कहा है कि टीम के कुछ खिलाड़ियों में प्रतिबद्धता का अभाव है और वे ओलंपियन बनकर ही खुश हैं।
भारत को ग्रुप बी के तीनों मैचों में पराजय झेलनी पड़ी है जिससे सेमीफाइनल में प्रवेश की उसकी उम्मीदें ध्वस्त हो गई।
नोब्स ने कहा, हमारी टीम में कुछ खिलाड़ी ऐसे हैं जो सिर्फ ओलंपियन बनना चाहते हैं लेकिन अंतरराष्ट्रीय हाकी में जुझारूपन की जरूरत होती है।
कोरिया के खिलाफ कल से होने वाले मैच से पहले उन्होंने कहा , राष्ट्रीय टीम को ऐसे खिलाड़ियों की जरूरत है जो चुनौती का सामना कर सकें और देश की प्रतिष्ठा के लिये खून पसीना बहाने को तैयार हों।
जर्मनी के खिलाफ कल हुए मैच से पहले नोब्स को भी भारत का राष्ट्रगान गाते देखा गया था।
उन्होंने कहा, खिलाड़ियों को खुद तय करना होगा कि वे सिर्फ ओलंपियन बनकर घर लौटना चाहते हैं या टीम के लिये प्रतिबद्धता दिखाते हुए जुझारू प्रदर्शन करेंगे।
इस आस्ट्रेलियाई कोच ने कहा, यदि आप सिर्फ ओलंपिक खेलकर खुश हैं तो टीम आपसे अधिक अपेक्षायें नहीं कर सकती। नोब्स ने कहा, मैं ऐसे देश से आया हूं जहां खिलाड़ी पिच पर ही मरने को तत्पर रहते हैं । देश का प्रतिनिधित्व करना उनके लिये फख्र की बात होती है। (एजेंसी)
First Published: Saturday, August 4, 2012, 20:25
|