london olympic
  • Gymnastics
  • Athletics
  • Badminton
  • Tennis
  • Shooting
  • Boxing
  • Hockey
  • Football
  • Wrestling
  •  
होम | खबरें | भारत की उम्‍मीदें | तस्‍वीरें | रिकार्ड्स | कुल पदक | ओलंपिक इतिहास

भूपति को पेस के साथ जोड़ी बनानी चाहिए थी: गांगुली

Monday, July 9, 2012, 00:01
Comments 0  
कोलकाता : भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली को लगता है कि महेश भूपति को ओलंपिक में लिएंडर पेस के साथ जोड़ी बनाने के लिये तैयार हो जाना चाहिए था क्योंकि वह बेहतरीन खिलाड़ी हैं।

गांगुली ने पेस और इलेना वेसनिना की विंबलडन मिश्रित युगल के सेमीफाइनल में कल रात बाब ब्रायन और लिजेल ह्यूबर पर जीत की जमकर तारीफ करते हुए कहा, पेस बेहतरीन युगल खिलाड़ी हैं। मैं समझता हूं कि भूपति को देश की खातिर लिएंडर के साथ खेलने के लिये तैयार हो जाना चाहिए था।

भूपति और रोहन बोपन्ना ने पुरुष युगल में पेस के साथ खेलने से इन्कार कर दिया था। सानिया ने
भी भूपति के साथ जोड़ी बनाना अपनी प्राथमिकता बतायी थी। कोलकाता के 39 वर्षीय पेस आखिर में पुरुष युगल में कम रैंकिंग के विष्णु वर्धन के साथ जोड़ी बनाने पर तैयार हो गये थे।

गांगुली ने यहां अपने प्रशंसकों के साथ चौथा जन्मदिन मनाने के बाद संवाददाताओं को बताया कि बिशन सिंह बेदी भी बंगाल की सीनियर टीम के स्पिनर कोच बनने पर सहमत हो गये हैं। उन्होंने कहा, मैंने सुना है कि वह (बेदी) सहमत हो गये हैं। यदि स्पिनर कोच बनते हैं तो बंगाल क्रिकेट को उससे काफी लाभ होगा।

गांगुली ने ही बंगाल की सीनियर टीम के स्पिनर कोच के लिये बेदी का नाम सुझाया था। बेदी 22 जुलाई कतो कैब के वाषिर्क पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर आए थे। (एजेंसी)


First Published: Monday, July 9, 2012, 00:01

टिप्पणी

जवाब छोड़ें

नाम:
जगह:
ई-मेल आईडी:
टिप्पणी:
 
भारत की उम्‍मीदें और चुनौतियां
  भारत: अब तक जीते पदक  
लिएंडर पेस लिएंडर पेस
विजेंदर सिंह im
अभिनव बिंद्रा im
सुशील कुमार im
कर्णम मल्लेश्वरी im
राज्यवर्धन सिंह राठौर im
नार्मन प्रिटचार्ड im
केडी जाधव im
स्लाइड शो देखें
img