दुनिया भर में तैराकी में अपना झंडा गाड़ चुके अमेरिका के सुपर तैराक माइकल फेल्प्स ने बीजिंग ओलंपिक खेलों में लगातार अपना आठवां स्वर्ण पदक जीतकर एक अनोखा और अजेय इतिहास रच दिया। अभी तक फेल्प्स एक ही ओलंपिक में आठ स्वर्ण पदक जीतने वाले पहले खिलाड़ी हैं। फेल्प्स ने अपने ही देश के तैराक मार्क स्पिट्ज का एक ही ओलंपिक में सात स्वर्ण जीतने का रिकॉर्ड तोड़ा और यह कीर्तिमान अपने नाम कर लिया। साल 2008 के अगस्त महीने में महज आठ दिनों के अंतराल में आठ स्वर्ण पदक जीतने वाले माइकल फेल्प्स ओलंपिक खेलों में 14 स्वर्ण पदक जीतने वाले इतिहास के पहले खिलाड़ी हैं। उनसे पहले अमेरिका के ही तैराक मार्क स्पिट्ज और एथलीट कार्ल लुईस ने विभिन्न ओलंपिक खेलों में उनसे ज्यादा स्वर्ण जीते थे।
बीजिंग के शानदार ‘वॉटर क्यूब’ तैराकी स्टेडियम में हुई 4 गुना 100 मीटर मेडले टीम प्रतियोगिता इस ओलंपिक में फेल्प्स का आखिरी पड़ाव थी और यहां भी अमेरिकी तैराकी टीम ने बाकी दुनिया को पीछे छोड़ दिया। यह फेल्प्स का बीजिंग ओलंपिक का आठवां स्वर्ण पदक था।
फेल्प्स ने आठ में से अपने सात स्वर्ण पदक, नए विश्व रिकॉर्ड स्थापित करते हुए जीते हैं। आठ में से पांच स्वर्ण उन्होंने व्यक्तिगत प्रतियोगिताओं में जीते, जबकि तीन अमेरिकी रिले टीम के हिस्से के रूप में उनके खाते में आए। फेल्प्स ने बीजिंग ओलंपिक में- 100 मीटर बटरफ़्लाई, 200 मीटर बटरफ्लाई, 200 मीटर फ्री स्टाइल, 200 मीटर मेडले, 400 मीटर मेडले, 4 गुना 100 मीटर फ्री रिले, 4 गुना 200 मीटर फ्री रिले और 4 गुना 100 मीटर मेडले में स्वर्ण पदक जीत सुनहरे इतिहास में नाम दर्ज करवा लिया।
First Published: Tuesday, July 3, 2012, 19:08
|