नई दिल्ली : लंदन ओलम्पिक भले ही 27 जुलाई से शुरू हो रहा हो लेकिन वहां के माहौल में ढलने के लिए भारतीय मुक्केबाजों का दल शुक्रवार सुबह को ही वहां के लिए रवाना हो जाएगा। पांच बार की महिला मुक्केबाजी विश्व चैम्पियन एम.सी मैरीकॉम (51 किग्रा) के अलावा भारत की ओर से इस बार पुरुष वर्ग में सात मुक्केबाजों ने ओलम्पिक के लिए क्वालीफाई किया है जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है।
इन मुक्केबाजों में एल. देवेंद्रो (49 किग्रा), शिव थापा (56 किग्रा),जय भगवान (60 किग्रा), मनोज कुमार (64 किग्रा), विकास कृष्ण (69 किग्रा), विजेंद्र सिंह (75 किग्रा) और सुमित सांगवान (81 किग्रा) शामिल हैं। ये मुक्केबाज लंदन के नजदीक अंतर्राष्ट्रीय ओलम्पिक समिति के केन्द्र में अभ्यास करेंगे।
टीम की रवानगी से पहले हुए एक समारोह में दल के मुख्य कोच गुरबक्स सिंह संधू ने बताया कि पिछले महीने आयरलैंड में लगे अभ्यास शिविर के बाद मुक्केबाज अच्छी लय में हैं। लंदन में लगे ओलम्पिक से पहले हमारे आखिरी शिविर का उद्देश्य वहां के माहौल में ढलना और वहां के खान-पान की आदत डालना है।
वहीं लगातार तीसरा ओलम्पिक खेलने जा रहे और बीजिग ओलंपिक के कांस्य पदक विजेता मुक्केबाज विजेंद्र का कहना है, "उम्मीदों के बोझ को साझा करने के लिए हमारे दल में कई जूनियर मुक्केबाज भी हैं। हम मैरीकॉम को कम नहीं आंक सकते। हम सभी जानते हैं कि ओलम्पिक में पदक जीतने की उनकी संभावनाएं कितनी प्रबल हैं। वहीं मैरीकॉम का कहना है कि वह अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगी लेकिन उनका ग्रुप बहुत कठिन है।
इस समारोह में एलान किया गया कि स्वर्ण पदक जीतने वाले मुक्केबाज को 51 लाख रुपये, रजत पदक विजेता को 21 लाख रुपये और कांस्य पदक जीतने वाले को 11 लाख रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा। (एजेंसी)
First Published: Friday, July 13, 2012, 15:13
|