लंदन : भारत के मुक्केबाज लैशराम देवेंद्रो (49 किलोग्राम) ने लंदन ओलम्पिक की मुक्केबाजी प्रतियोगिता के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है।
शनिवार को खेले गए प्री-क्वार्टर फाइनल मुकाबले में देवेंद्रो ने मंगोलिया के सेरडाम्बा पुरेवडोर्ज को 16-11 से हराया। उल्लेखनीय है कि देवेंद्रो ने प्री-क्वार्टर फाइनल मुकाबले में आसानी से प्रवेश किया था।
देवेंद्रो का शुरुआती मुकाबला होंडूरास के एम.बोरोन से था। बोरोन पर देवेंद्रो इतने हावी हो गए थे कि अम्पायर ने विरोधी खिलाड़ी की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पहले राउंड में दो मिनट और 24 सेकेंड के खेल के बाद ही उसे रोक दिया था और देवेंद्रो को विजेता घोषित कर दिया था। (एजेंसी)
First Published: Saturday, August 4, 2012, 19:45
|