लंदन : पांच बार की विश्व चैम्पियन एम.सी. मेरीकाम रविवार को ओलंपिक में महिला मुक्केबाजी स्पर्धा में भारत की एकमात्र चुनौती और स्वर्ण पदक की प्रबल उम्मीद होंगी।
मणिपुर की मेरीकाम (29) महिला मुक्केबाजी में अकेली भारतीय हैं। उन्होंने इस साल मई में एकमात्र क्वालीफाइंग टूर्नामेंट के जरिए ओलंपिक का टिकट कटाया था।
दो बच्चों की मां मेरीकाम का सामना प्री क्वार्टर फाइनल में पोलैंड की कैरोलिना मिशालचुक से होगा जो पूर्व बेंटमवेट (54 किलो) विश्व चैम्पियन हैं। मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम साढे छह बजे से शुरू होगा। (एजेंसी)
First Published: Saturday, August 4, 2012, 17:24
|