ज़ी न्यूज खेल ब्यूरो लंदन : भारतीय मुक्केबाज जय भगवान भी लंदन ओलंपिक से बाहर हो गए हैं। कजाकिस्तान के मुक्केबाज ने प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबले में जय भगवान को 16-8 से हराया।
भारतीय मुक्केबाज जय भगवान लंदन ओलम्पिक की मुक्केबाजी की (लाइटवेट 60 किग्रा) स्पर्धा से बाहर हो गए हैं। जयभगवान को गुरुवार को प्री-क्वार्टर फाइनल मुकाबले में कजाकिस्तान के गानी जैलावुवोव ने 16-8 से पराजित किया। पहले दौर के मुकाबले में जयभगवान ने एक्सेल एरेना में रविवार को सेशल्स के एंड्रिक एल्लीसाप को हराया था।
First Published: Thursday, August 2, 2012, 18:58
|