london olympic
  • Gymnastics
  • Athletics
  • Badminton
  • Tennis
  • Shooting
  • Boxing
  • Hockey
  • Football
  • Wrestling
  •  
होम | खबरें | भारत की उम्‍मीदें | तस्‍वीरें | रिकार्ड्स | कुल पदक | ओलंपिक इतिहास

मेरे सिर से बहुत बड़ा बोझ हट गया: नारंग

Monday, July 30, 2012, 22:53
Comments 1  
मेरे सिर से बहुत बड़ा बोझ हट गया: नारंगलंदन : पिछले दो ओलंपिक में असफल रहने के बाद लंदन ओलंपिक में दस मीटर एयर राइफल का कांस्य पदक जीतकर भारत का खाता खोलने वाले स्टार निशानेबाज गगन नारंग ने आज यहां कहा कि इस उपलब्धि के बाद उनके सिर से बहुत बड़ा बोझ उतर गया।

नारंग एथेंस और बीजिंग ओलंपिक में फाइनल्स के लिये क्वालीफाई नहीं कर पाये थे। अपने तीसरे ओलं
पिक में पदक जीतने का सपना पूरा होने पर उन्होंने राहत की सांस ली। इस 29 वर्षीय निशानेबाज ने कांस्य पदक जीतने के बाद पत्रकारों से कहा, यह ऐसा है जैसे कि मेरे सिर से बहुत बड़ा बोझ हट गया। मैं पिछले दो ओलंपिक में फाइनल्स के लिये क्वालीफाई नहीं कर पाया था और वह वास्तव में काफी दर्द भरा था। लेकिन अब आखिर में ओलंपिक पदक जीतकर मैं काफी खुश हूं।

नयी दिल्ली में राष्ट्रमंडल खेलों में चार स्वर्ण पदक जीतने वाले नारंग ने कहा कि वह अपने प्रदर्शन से संतुष्ट नहीं है और उसे बेहतर स्कोर बनाना चाहिए था। उन्होंने कहा, मैं वास्तव में अपने प्रदर्शन से खुश नहीं हूं। मेरा कोच भी स्कोर से खुश नहीं है। 600 का स्कोर बनाना हमेशा चुनौतीपूर्ण होता है लेकिन मैंने कुछ अवसरों पर कुछ तकनीकी गलतियां की। लेकिन ओलंपिक पदक आखिर में ओलंपिक पदक होता है।

नारंग को अभी तीन अगस्त को 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन और छह अगस्त को राइफल प्रोन में भाग लेना है। उनसे जब पूछा गया कि स्वदेश में इस पदक के जश्न से अन्य दो स्पर्धाओं के लिये क्या उनकी एकाग्रता भंग हो सकती है, उन्होंने कहा, मुझे नहीं पता कि स्वदेश में क्या हो रहा है। मैं अपना पूरा ध्यान अन्य दो स्पर्धाओं पर केंद्रित कर रहा हूं। मुझे ज्यादा श्रेय नहीं जाता है। मेरे माता पिता और प्रायोजकों ने भी बहुत प्रयास किये जिसका परिणाम हमें मिला है। (एजेंसी)


First Published: Monday, July 30, 2012, 22:53

टिप्पणी

raaj poon - new delhi
thanx naarang,
जवाब

जवाब छोड़ें

नाम:
जगह:
ई-मेल आईडी:
टिप्पणी:
 
भारत की उम्‍मीदें और चुनौतियां
  भारत: अब तक जीते पदक  
लिएंडर पेस लिएंडर पेस
विजेंदर सिंह im
अभिनव बिंद्रा im
सुशील कुमार im
कर्णम मल्लेश्वरी im
राज्यवर्धन सिंह राठौर im
नार्मन प्रिटचार्ड im
केडी जाधव im
स्लाइड शो देखें
img