लंदन : लंदन ओलम्पिक की महिलाओं की मुक्केबाजी स्पर्धा के 51 किलोग्राम वर्ग में कांस्य पदक जीतने वाली भारत की मुक्केबाज एमसी मेरीकॉम ने बुधवार को कहा कि वह अपने प्रदर्शन से खुश हैं। उल्लेखनीय है कि बुधवार को ही खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में मेरीकॉम को ब्रिटेन की निकोला एडम्स ने 11-6 से हराया। इस हार के बावजूद पांच बार की विश्व चैम्पियन मेरीकॉम ने भारत के लिए एक कांस्य पदक हासिल किया।
मेरीकॉम ने एडम्स के साथ हुए मुकाबले के बाद कहा, मेरे लिए यह सफर काफी कठिन रहा है। मैंने यह सफर अपने परिवार और दोस्तों के सहयोग की बदौलत तय किया है। मैं इस खेल में बने रहना चाहती हूं। आज की हार के बाद मैं अपने खेल से खुश हूं।
मेरीकॉम ने सोमवार को खेले गए क्वार्टर फाइनल मुकाबले में ट्यूनीशिया की मारुआ राहाली को 15-6 से हराकर अपने नाम कांस्य पक्का किया था। वह विजेंदर सिंह के बाद मुक्केबाजी में देश के लिए पदक पाने वाली दूसरी भारती और पहली महिला हैं।
इस ओलम्पिक में भारत अब तक एक रजत और तीन कांस्य जीत चुका है। एक रजत और एक कांस्य निशानेबाजी में और एक-एक कांस्य मुक्केबाजी तथा बैडमिंटन में मिले हैं। बैडमिंटन में सायना नेहवाल ने कांस्य जीता है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, August 8, 2012, 20:33
|