मेड्रिड : छोटे से कैरेबियाई द्वीप सेंट किट्स और नेविस की तेज धाविका तनेका विलियम्स लंदन ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने के लिए कमर कस चुकी हैं।
सिन्हुआ के मुताबिक स्पेन की राजधानी मैड्रिड में एक प्रतियोगिता में भागीदारी करने के बाद 22 साल की इस धाविका ने कहा कि अभी तक का सत्र मेरे लिए बहुत अच्छा रहा है और मैं अपनी दौड़ जारी रखूंगी। मुझे स्पीडी कहा जाता है और मैं एक मैडम भी हूं इसीलिए मैं इन्हें जोड़कर खुद को `मैडम स्पीडी` कहलवाना पसंद करूंगी।
विलियम्स को 200 मीटर की धाविका माना जाता है लेकिन हाल ही में रूस में हुई 100 मीटर की दौड़ जीतने के बाद उन्हें उम्मीद है कि वह लंदन ओलंपिक में 100 मीटर की स्पर्धा में भी कमाल दिखा सकेंगी। वह कहती हैं कि मैं लंदन में सभी स्पर्धाओं के फाइनल में पहुंचने की उम्मीद कर रही हूं और अगर मैं वहां तक पहुंच गई तो कुछ भी हो सकता है। लंबी कूद की स्पर्धा से अपना नाम वापस लेने के बाद विलियम्स अब लंदन में 100 मीटर और 200 मीटर की दो स्पर्धाओं में ही भाग लेंगी।
महज 261 वर्ग किमी के क्षेत्रफल वाले उनके देश सेंट किट्स और नेविस की इस एथलीट को उम्मीद है उनके अलावा, पुरुषों की चार गुणा 400 मीटर की टीम भी उनके देश के लिए पदक जीत सकती है। (एजेंसी)
First Published: Thursday, July 12, 2012, 15:17
|