लंदन : पहलवान सुशील कुमार ने रविवार को इतिहास रचते हुए लंदन ओलम्पिक खेलों के 66 किलो वजन वर्ग के फाइनल में प्रवेश करने के साथ ही कम से कम रजत पदक पक्का कर लिया और लगातार दूसरा ओलम्पिक पदक जीतने वाले देश के पहले खिलाड़ी बने।
सुशील कुमार ने सेमीफाइनल में कजाकिस्तान के तानातारोव को अंको के आधार पर हरा कर फाइनल में प्रवेश किया जहां उनका मुकाबला जापान के पहलवान तात्सुहिरो योनीमित्सु से होगा।
इससे पहले सुशील कुमार ने बीजिंग ओलंपिक के स्वर्ण पदक विजेता तुर्की के साहिन रमजान को हरा क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया था।
अंतिम आठ में उन्होंने उजबेकिस्तान के इख्तियार नवरूजोव को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई थी। (एजेंसी)
First Published: Sunday, August 12, 2012, 20:42
|