लंदन : अनुभवी लिएंडर पेस और सानिया मिर्जा ने बेहतरीन तालमेल का खूबसूरत नजारा पेश करते हुए आज यहां मिश्रित युगल के क्वार्टर फाइनल में पहुंचकर भारत की टेनिस में पदक की उम्मीद बनाए रखी।
पेस और सानिया की जोड़ी ने मिश्रित युगल के अपने पहले मैच में सर्बिया के नेनाद जिमोनजिच और अन्ना इवानोविच को 64 मिनट तक चले मुकाबले में सीधे सेटों में 6-2, 6-4 से हराया। भारतीय जोड़ी को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिये मैक्स मिर्नयी और विक्टोरिया अजारेंका की शीर्ष वरीय जोड़ी से भिड़ना होगा। बेलारूस की इस जोड़ी ने जर्मनी के फिलिप पेटश्नर और एंजलिक केरबर को 6-2, 6-2 से पराजित किया।
पेस इससे पहले कल रात विष्णु वर्धन के साथ पुरुष युगल के दूसरे दौर में हार गए थे। उन्हें बेहद कड़े मुकाबले में फ्रांस के जो विल्फ्रेड सोंगा और माइकल लोड्रा ने 7-6, 4-6, 6-4 से हराया था। मिश्रित युगल में हालांकि भारत के दो अनुभवी खिलाड़ियों के सामने सर्बियाई जोड़ी को जूझना पड़ा। पेस और सानिया ने पहले सेट के तीसरे गेम में ब्रेक प्वाइंट लिया लेकिन सर्बियाई टीम ने अगले गेम में उनकी सर्विस तोड़कर हिसाब बराबर कर दिया।
ओलंपिक से पहले चयन विवाद के कारण सुखिर्यों में रहे पेस और सानिया ने अपनी लय दूसरे सेट में भी बरकरार रखी और पहले गेम में ही ब्रेक प्वाइंट लेकर सर्बियाई जोड़ी को पस्त कर दिया। जिमोनजिच और इवानोविच ने वापसी के लिये काफी कोशिश की लेकिन भारतीयों ने उनकी हर कोशिश को नाकाम कर दिया। पेस और सानिया ने मैच में अच्छी सर्विस की तथा सर्बियाई खिलाड़ियों को केवल चार बार ब्रेक प्वाइंट लेने का मौका दिया।
दूसरी तरफ भारतीय जोड़ी को ऐसे सात मौके मिले जिनमें से वह चार को भुनाने में सफल रहे। इससे पहले भारत की पुरुष युगल में चुनौती कल पेस और वर्धन की हार के साथ समाप्त हो गयी। महेश भूपति और रोहन बोपन्ना की जोड़ी पहले ही दूसरे दौर में हारकर बाहर हो गई थी। (एजेंसी)
First Published: Thursday, August 2, 2012, 23:19
|