london olympic
  • Gymnastics
  • Athletics
  • Badminton
  • Tennis
  • Shooting
  • Boxing
  • Hockey
  • Football
  • Wrestling
  •  
होम | खबरें | भारत की उम्‍मीदें | तस्‍वीरें | रिकार्ड्स | कुल पदक | ओलंपिक इतिहास

लंदन ओलंपिक (टेनिस): भूपति-बोपन्ना की जोड़ी बाहर

Tuesday, July 31, 2012, 23:52
Comments 0  
लंदन : ओलंपिक में जोड़ी बनाने को लेकर चयन विवाद को जन्म देने वाले महेश भूपति और रोहन बोपन्ना आज यहां इस खेल महाकुंभ की टेनिस प्रतियोगिता के पुरुष युगल में दूसरे दौर में हारकर बाहर हो गये। भूपति और बोपन्ना की सातवीं वरीयता प्राप्त जोड़ी को जुलियन बेनातू और रिचर्ड गास्केट की फ्रांसीसी जोड़ी के हाथों 77 मिनट तक चले मुकाबले में 3-6, 4-6 से हार का सामना करना पड़ा।

इसके साथ ही इन दोनों खिलाड़ियों का ओलंपिक में सफर भी खत्म हो गया। इस तरह से भारत की टेनिस
में उम्मीदें अब युगल में लिएंडर पेस और विष्णु वर्धन की पुरुष युगल तथा पेस और सानिया मिर्जा की मिश्रित युगल जोड़ी पर टिक गयी हैं।

पेस और वर्धन कल दूसरे दौर में माइकल लोड्रा और जो विल्फ्रेड सोंगा की फ्रांसीसी जोड़ी से भिड़ेंगे। भूपति और बोपन्ना ने पहले दौर में कड़े मुकाबले में तीन सेट में जीत दर्ज की और आज भी उन्हें अपनी सर्विस पर नियंत्रण रखने में काफी दिक्कत हुई। बेनातू और गास्केट ने पहले सेट में चौथे गेम में भारतीय जोड़ी की सर्विस तोड़ी। भूपति और बोपन्ना ने हालांकि दूसरे सेट में अच्छी शुरुआत की।

इस सेट के दूसरे गेम में ब्रेक प्वाइंट लेकर एक समय 3-0 की बढ़त बना रखी थी लेकिन वे इसका फायदा नहीं उठा पाये और इसके बाद लगातार तीन गेम गंवाने से स्कोर 3-3 से बराबर हो गया। भारतीय जोड़ी ने इसके बाद नौवें गेम में सर्विस गंवायी जिसके बाद फ्रांसीसी टीम ने दसवें गेम में अपनी सर्विस बचाकर अगले दौर में प्रवेश किया। (एजेंसी)


First Published: Tuesday, July 31, 2012, 23:52

टिप्पणी

जवाब छोड़ें

नाम:
जगह:
ई-मेल आईडी:
टिप्पणी:
 
भारत की उम्‍मीदें और चुनौतियां
  भारत: अब तक जीते पदक  
लिएंडर पेस लिएंडर पेस
विजेंदर सिंह im
अभिनव बिंद्रा im
सुशील कुमार im
कर्णम मल्लेश्वरी im
राज्यवर्धन सिंह राठौर im
नार्मन प्रिटचार्ड im
केडी जाधव im
स्लाइड शो देखें
img