london olympic
  • Gymnastics
  • Athletics
  • Badminton
  • Tennis
  • Shooting
  • Boxing
  • Hockey
  • Football
  • Wrestling
  •  
होम | खबरें | भारत की उम्‍मीदें | तस्‍वीरें | रिकार्ड्स | कुल पदक | ओलंपिक इतिहास

लंदन ओलंपिक (टेनिस): भूपति-बोपन्ना दूसरे दौर में पहुंचे

Monday, July 30, 2012, 22:43
Comments 0  
लंदन ओलंपिक (टेनिस): भूपति-बोपन्ना दूसरे दौर में पहुंचेलंदन : महेश भूपति और रोहन बोपन्ना की सातवीं वरीयता प्राप्त भारतीय जोड़ी ओलंपिक में विजय मंच पर पहुंचने के अपने अभियान की अच्छी शुरुआत करते हुए आज यहां टेनिस प्रतियोगिता के पुरुष युगल में दूसरे दौर में जगह बनायी लेकिन अंतिम क्षणों में एकल में जगह बनाने वाले विष्णु वर्धन पहले दौर में हार गये।

भूपति और बोपन्ना ने आल इंग्लैंड क्लब में खेले गये बेहद कड़े मुकाबले में बेलारूस के मैक्स
मिर्नयी और अलेक्सांद्र बरी को 7-6, 6-7, 8-6 से हराया। उनका अगला मुकाबला जुलियन बेनातू और रिचर्ड गास्केट की फ्रांसीसी जोड़ी से होगा।

यह मुकाबला दो घंटे 46 मिनट तक चला जिसमें पहले दो सेट टाईब्रेकर तक खिंचने के बाद तीसरे और निर्णायक सेट में भी आखिरी क्षणों में भारतीय जोड़ी प्रतिद्वंद्वी टीम की सर्विस तोड़ने में सफल रही। भूपति और बोपन्ना ने मैच में अधिक बेजा गलतियां की लेकिन उन्होंने प्रतिद्वंद्वी टीम के 37 विनर की तुलना में 49 विनर लगाने का फायदा मिला। पहले दोनों सेट दोनों टीमों ने अपनी सर्विस बचाये रखी जिससे मुकाबला टाईब्रेकर तक पहुंचा।

इनमें से पहले सेट के टाईब्रेकर में भारतीय जोड़ी ने 7-4 से जीत दर्ज की लेकिन दूसरे सेट के टाईब्रेकर में वह 4-7 से हार गयी। तीसरे और निर्णायक सेट में भी दोनों टीमें एक समय 6-6 से बराबरी पर थी। भूपति और बोपन्ना आखिर में 13वें गेम में ब्रेक प्वाइंट लेने में सफल रहे जो आखिर में निर्णायक साबित हुआ। (एजेंसी)


First Published: Monday, July 30, 2012, 22:43

टिप्पणी

जवाब छोड़ें

नाम:
जगह:
ई-मेल आईडी:
टिप्पणी:
 
भारत की उम्‍मीदें और चुनौतियां
  भारत: अब तक जीते पदक  
लिएंडर पेस लिएंडर पेस
विजेंदर सिंह im
अभिनव बिंद्रा im
सुशील कुमार im
कर्णम मल्लेश्वरी im
राज्यवर्धन सिंह राठौर im
नार्मन प्रिटचार्ड im
केडी जाधव im
स्लाइड शो देखें
img