london olympic
  • Gymnastics
  • Athletics
  • Badminton
  • Tennis
  • Shooting
  • Boxing
  • Hockey
  • Football
  • Wrestling
  •  
होम | खबरें | भारत की उम्‍मीदें | तस्‍वीरें | रिकार्ड्स | कुल पदक | ओलंपिक इतिहास

लंदन ओलंपिक (बैडमिंटन): 4 महिला युगल जोड़ीदार सस्पेंड

Wednesday, August 1, 2012, 19:14
Comments 0  
लंदन : लंदन ओलम्पिक -2012 आयोजन समिति ने बुधवार को `अपनी क्षमता के साथ न्याय नहीं करने` के कारण चार महिला बैडमिंटन जोड़ियों को निलम्बित कर दिया। इन जोड़ियों में चीन की वांग जियाओली एवं वू यांग, इंडोनेशिया की ग्रेसिया पोली एवं मेलिएना जौहारी, दक्षिण कोरिया की जूंग क्यूंग युन एवं किम हा ना तथा दक्षिण कोरिया की ही हा जुंग युन एवं किम मिन जुंग शामिल है।

भारत ने भी इस सम्बंध में औपचारिक शिकायत दर्ज की थी लेकिन प्रतिस्पर्धा से बाहर हो चुकी ज्वा
ला गुट्टा एवं अश्विनी पोनप्पा उस ग्रुप में शामिल नहीं थीं जिस ग्रुप से खिलाड़ियों को निलम्बित किया गया है।

विश्व बैडमिंटन महासंघ ने निलम्बित महिला खिलाड़ियों के खिलाफ अनुशासन सम्बंधी दो मामले दर्ज किए हैं।

इन जोड़ियों पर महासंघ के प्लेयर्स कोड ऑफ कंडक्ट-सेक्शन 4.5 एवं 4.16 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

महासंघ की अनुशासन समिति इस मामले को लेकर औपचारिक सुनवाई करेगी। महासंघ का मानना है कि कुछ जोड़ियां अपनी क्षमता के अनुसार नहीं खेलीं। इससे इस खेल का अपमान हुआ है। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, August 1, 2012, 19:14

टिप्पणी

जवाब छोड़ें

नाम:
जगह:
ई-मेल आईडी:
टिप्पणी:
 
भारत की उम्‍मीदें और चुनौतियां
  भारत: अब तक जीते पदक  
लिएंडर पेस लिएंडर पेस
विजेंदर सिंह im
अभिनव बिंद्रा im
सुशील कुमार im
कर्णम मल्लेश्वरी im
राज्यवर्धन सिंह राठौर im
नार्मन प्रिटचार्ड im
केडी जाधव im
स्लाइड शो देखें
img