london olympic
  • Gymnastics
  • Athletics
  • Badminton
  • Tennis
  • Shooting
  • Boxing
  • Hockey
  • Football
  • Wrestling
  •  
होम | खबरें | भारत की उम्‍मीदें | तस्‍वीरें | रिकार्ड्स | कुल पदक | ओलंपिक इतिहास

लंदन ओलंपिक: भारतीय नौका चालक पदक की दौड़ से बाहर

Tuesday, July 31, 2012, 18:51
Comments 0  
लंदन : भारतीय नौका चालक स्वर्ण सिंह विर्क के एकल स्पर्धा के क्वार्टर फाइनल में आज यहां चौथे स्थान पर रहने के साथ ही इस खेल में भारतीय खिलाड़ी पदक की दौड़ से बाहर हो गये।

पुरूष लाइटवेट युगल स्कल्स में भारत के संदीप कुमार और मंजीत सिंह छह टीमों के रेपेचेज राउंड
में अंतिम स्थान पर आए और उनका विजय मंच तक पहुंचने का सपना टूट गया।

रेपेचेज राउंड में अच्छे प्रदर्शन की मदद से क्वार्टर फाइनल में पहुंचे स्वर्ण ने दो किलोमीटर की रेस सात मिनट 11 . 59 सेकंड में पहुंची।

पंजाब के 23 वर्षीय नौका चालक शुरूआती 500 मीटर में दूसरे स्थान पर चल रहे थे लेकिन इसके बाद उन्होंने लय खो दी और वह चौथे स्थान पर रहे। अब वह 13वें से 24वें स्थान के लिए खेलेंगे।

स्वीडन के लैसी कारोनेन ने छह मिनट 57 . 06 सेकंड का समय निकालकर रेस जीती जबकि अर्जेंटीना के सैंटियागो फर्नांडीज और चीन के लियांग झांग क्रमश: सात मिनट 1.57 सेकंड और सात मिनट 02.03 सेकंड का समय निकालकर दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे।

उधर, संदीप और मंजीत की जोड़ी ने दो किलोमीटर की दूरी तय करने में छह मिनट 54.20 सेकंड का समय लिया और वे छठे स्थान पर रहे। अब वे 17वें से 20वें स्थान के लिए खेलेंगे। (एजेंसी)


First Published: Tuesday, July 31, 2012, 18:51

टिप्पणी

जवाब छोड़ें

नाम:
जगह:
ई-मेल आईडी:
टिप्पणी:
 
भारत की उम्‍मीदें और चुनौतियां
  भारत: अब तक जीते पदक  
लिएंडर पेस लिएंडर पेस
विजेंदर सिंह im
अभिनव बिंद्रा im
सुशील कुमार im
कर्णम मल्लेश्वरी im
राज्यवर्धन सिंह राठौर im
नार्मन प्रिटचार्ड im
केडी जाधव im
स्लाइड शो देखें
img