london olympic
  • Gymnastics
  • Athletics
  • Badminton
  • Tennis
  • Shooting
  • Boxing
  • Hockey
  • Football
  • Wrestling
  •  
होम | खबरें | भारत की उम्‍मीदें | तस्‍वीरें | रिकार्ड्स | कुल पदक | ओलंपिक इतिहास

लंदन ओलंपिक: भारतीय मुक्केबाज सांगवान बाहर

Monday, July 30, 2012, 21:12
Comments 1  
लंदन ओलंपिक: भारतीय मुक्केबाज सांगवान बाहरलंदन : भारतीय मुक्केबाज सुमित सांगवान का भाग्य ने साथ नहीं दिया और पुरुषों के लाइट हैवीवेट वर्ग में ब्राजील के यामागुची फालकाओ फ्लोरेनटिनो के खिलाफ पहले दौर में कड़े मुकाबले के बावजूद वह आज हारकर लंदन ओलंपिक खेलों से बाहर हो गये। जजों का स्कोरिंग का तरीका साफ तौर पर सांगवान के पक्ष में नहीं था क्योंकि दूसरे और तीसरे राउंड में दबदबा बनाये रखने के बावजूद उन्हें पर्याप्त अंक नहीं मिले।

सांगवान आखिर में यह मुकाबला 14-15 से हार गये। इस 19 वर्षीय भारतीय ने धीमी शुरुआत की लेकिन
दूसरे और तीसरे राउंड में वह पूरी तरह से बेहतर मुक्केबाज नजर आ रहा था। पहले राउंड में 4-5 से पिछड़ने के बाद लंबे और छरहरे बदन के सांगवान ने आगे अच्छा प्रयास किया।

उन्होंने अंक जुटाने के लिये इंतजार करने की रणनीति अपनायी। सांगवान को इसका फायदा भी मिला तथा वह दूसरे राउंड में बायें और दायें दोनों हाथ से मुक्के जड़कर अपने प्रतिद्वंद्वी पर हावी हो गये। एक्सेल सेंटर पर मौजूद दर्शकों को भी लग रहा था कि सांगवान अधिक अंक बनायेगा लेकिन जजों की सोच अलग थी और उन्होंने ब्राजीली मुक्केबाज के पक्ष में 5-4 का फैसला सुना दिया।

तीसरे और निर्णायक राउंड में सांगवान ने दो अंक से पिछड़ने के बावजूद एकाग्रता बनाये रखी और यामागुची पर हावी हो गये लेकिन फिर से उन्हें जजों का साथ नहीं मिला। सांगवान तीसरे राउंड में भले ही 6-5 से आगे रहे लेकिन केवल एक अंक की वजह से वह अगले दौर में नहीं पहुंच पाये। खेल मंत्री अजय माकन के अनुसार भारत ने सांगवान की उम्मीदों को तोड़ने वाले विवादास्पद फैसले के खिलाफ आधिकारिक विरोध दर्ज करा दिया है। (एजेंसी)


First Published: Monday, July 30, 2012, 21:12

टिप्पणी

Dr.ALok Pandey - Ajmer
we should protest against juri decision because they are looking as such that they have decided to discolify the indian boxer of sagwan. inspite of he was playing much better then brajelian boxer and get more marks then them. we should take this case in olympics juri.
जवाब

जवाब छोड़ें

नाम:
जगह:
ई-मेल आईडी:
टिप्पणी:
 
भारत की उम्‍मीदें और चुनौतियां
  भारत: अब तक जीते पदक  
लिएंडर पेस लिएंडर पेस
विजेंदर सिंह im
अभिनव बिंद्रा im
सुशील कुमार im
कर्णम मल्लेश्वरी im
राज्यवर्धन सिंह राठौर im
नार्मन प्रिटचार्ड im
केडी जाधव im
स्लाइड शो देखें
img