लंदन : लंदन ओलम्पिक में सायना नेहवाल महिला बैडमिंटन के एकल मुकाबले में अगले दौर में पहुंच गईं।
सायना ने सोमवार को हुए मुकाबले में बेल्जियम की लिएने तान को 21-4, 21-14 से हरा दिया। <br/>चौथी वरीयता प्राप्त साइना ने वेम्बले एरेना में यह मुकाबला सिर्फ 24 मिनट में जीत लिया। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, July 31, 2012, 00:20
|