पटियाला : बीजिंग ओलंपिक के कांस्य पदक विजेता मुक्केबाज विजेंदर सिंह ने आश्वासन दिया है कि भारतीय मुक्केबाजों की टीम आगामी लंदन ओलंपिक से खाली हाथ नहीं लौटेगी। उन्होंने कहा कि अपनी संभावनाओं को लेकर टीम काफी सकारात्मक है।
विजेंदर ने कहा, हम सकारात्मक नजरिये के साथ जा रहे हैं और मैं आपको आश्वस्त कर दूं कि हम खाली हाथ नहीं लौटेंगे। कल शाम यहां राष्ट्रीय खेल संस्थान द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में विजेंदर ने कहा, ओलंपिक में प्रदर्शन को लेकर हम काफी सकारात्मक हैं और हमारी काफी उम्मीदे हैं।
विजेंदर ने कहा, मुझे उम्मीद है कि हम एक से अधिक पदक जीतेंगे क्योंकि हमारे देश में हमें काफी कुछ दिया है और अब हमारा इसे वापस देने का समय है। भारोत्तोलक रवि कुमार ने भी कहा कि वह इस मौके को हाथ से नहीं जाने देना चाहते।
उन्होंने कहा, मैं सिर्फ अपने प्रदर्शन पर ध्यान दे रहा हूं। भारतीय पुरुष भारोत्तोलकों को 12 बरस के बाद यह मौका मिला है और मैं इसे बर्बाद नहीं करना चाहता।
रवि ने कहा, यह तथ्य है कि मैं अपने प्रदर्शन में सुधार करना चाहता हूं। मैं फिलहाल 360 किग्रा वजन उठा रहा हूं और अगर लंदन में 365 किग्रा वजन उठाने में सफल रहा तो पदक मिल सकता है। मुझे अपने प्रदर्शन में सुधार करने की उम्मीद है। इस मौके पर मुक्केबाज जय भगवान, एल देवेंद्रो, मनोज कुमार, शिव थापा, सुमित सांगवान और कोच गुरबक्श सिंह संधू और बीआई फर्नांडिज मौजूद थे।
रवि कुमार के साथ सोनिया चानू और कोच हंसा शर्मा और बीडी शर्मा ने समारोह में शिरकत की। मुक्केबाज विकास कृष्णन निजी कारणों से समारोह में हिस्सा नहीं ले पाए। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, July 10, 2012, 15:49
|