लंदन : भारत की स्टार मुक्केबाज एम.सी.मैरीकॉम ने लंदन ओलम्पिक की महिला मुक्केबाजी प्रतियोगिता के 51 किलोग्राम भार वर्ग में विजयी शुरुआत की है। रविवार को खेले गए प्री-क्वार्टर फाइनल मुकाबले में पांच बार की विश्व चैम्पियन मैरीकॉम ने पोलैंड की केरोलिना निखाजुक को 19-14 से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया।
क्वार्टर फाइनल में मैरीकॉम का मुकाबला ट्यूनीशिया की मारॉवा राहाली से सोमवार को होगा। <br/>पहले राउंड में मुकाबला बेहद कड़ा रहा और 3-3 की बराबरी पर खत्म हुआ। दूसरे राउंड में मैरीकॉम ने आक्रामक रुख अख्तियार किया जिसका विपक्षी मुक्केबाज के सामने कोई जवाब नहीं था। मैरीकॉम ने दूसरा राउंड 5-4 से अपने नाम किया।
मैरीकॉम ने तीसरा राउंड 7-3 से जीता जबकि चौथे राउंड में दोनों मुक्केबाज 4-4 की बराबरी पर रहीं।
29 वर्षीय मैरीकॉम से देश को पदक की उम्मीद है। उल्लेखनीय है कि महिला मुक्केबाजी को ओलम्पिक में पहली बार शामिल किया गया है। (एजेंसी)
First Published: Sunday, August 5, 2012, 20:39
|