लंदन : हाल में वर्ष के तीसरे ग्रैंड स्लैम विम्बलडन चैम्पियनशिप का महिला एकल खिताब पांचवीं बार जीतने वाली अमेरिका की सेरेना विलियम्स, सर्बिया की एना इवानोविच और बेल्जियम की किम क्लाइस्टर्स ने लंदन ओलम्पिक टेनिस प्रतियोगिता में जीत के साथ शुरुआत की है। शनिवार को खेले गए एकल स्पर्धा के पहले दौर के मुकाबले में विश्व की चौथी वरीयता प्राप्त सेरेना ने सर्बिया की येलेना यांकोविच को 6-3, 6-1 से पराजित किया।
विश्व की पूर्व सर्वोच्च वरीयता प्राप्त इवानोविच ने अमेरिका की क्रिस्टीना मैक्हाले को 6-4, 7-5 से शिकस्त दी जबकि `सुपर मॉम` के नाम से विख्यात क्लाइस्टर्स ने इटली की रोबर्टा विंसी को 6-1, 6-4 से हराकर दूसरे दौर में प्रवेश किया।
उधर, आस्ट्रेलिया की समांथा स्टोसुर को पहले ही दौर में हार का मुंह देखना पड़ा। स्टोसुर को स्पेन की कार्ला सुआरेज नवारो ने 3-6, 7-5, 10-8 से हराया। (एजेंसी)
First Published: Sunday, July 29, 2012, 12:08
|