लंदन : चीन के बाधा दौड़ के धावक ली जियांग लंदन पहुंच चुके हैं। आठ साल पहले एथेंस ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने वाले जियांग लंदन ओलंपिक में भी इस सफलता को दोराना चाहते हैं। लंदन में वह शुक्रवार को आईएएएफ डायमंड लीग के लंदन ग्रां प्री में भाग लेंगे जो ओलंपिक से पहले उनका आखिरी अभ्यास होगा।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, बुधवार को लंदन के हीथ्रो हवाई अड्डे पर पहुंचने के बाद उन्होंने कहा, `मैं लंदन ग्रां प्री को गंभीरता से नहीं ले रहा हूं और इसके लिए मेरे ऊपर कोई दबाव नहीं है।` ओलंपिक से पहले अभ्यास के लिए ली, लीड्स में चीन के अभ्यास शिविर की बजाय लंदन में ही रुक कर अभ्यास करेंगे। पिछले साल विश्व चैम्पियनशिप में वह मामूली अंतर से स्वर्ण पदक जीतने से चूक गए थे। (एजेंसी)
First Published: Thursday, July 12, 2012, 14:46
|