ज़ी न्यूज खेल ब्यूरो
लंदन : भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल आखिरकार चीन की दीवार नहीं तोड़ पाईं। सायना आज महिला एकल के सेमीफाइनल में दुनिया की नंबर एक बैडमिंटन खिलाड़ी चीन की वैंग यिहेन से हार गईं। वैंग ने सायना को 21-13 और 21-13 से हराया।
विश्व की पांचवीं और टूर्नामेंट की चौथी वरीयता प्राप्त खिलाड़ी सायना अब कांस्य पदक के लिए प्रयास करेंगी। दूसरा सेमीफाइनल चीन की वांग जिन और ली जुइरुइ के बीच खेला जाएगा। इसमें जीतने वाली खिलाड़ी फाइनल में विश्व की सर्वोच्च वरीय खिलाड़ी वांग से भिड़ेगी जबकि हारने वाली का सामना कांस्य पदक के लिए सायना के साथ होगा।
सायना के अलावा महिलाओं की इस एकल स्पर्धा में पहुंचने वाली अन्य तीन खिलाड़ी चीन से ही हैं। हालांकि इस मैच को लेकर भारत की उम्मीदें कुछ ज्यादा ही थी। सायना अगर वैंग को हराती हैं तो उन्हें आज एक पदक मिलना तय हो जाता। जहां तक वैंग के सामने सायना के लिए चुनौती का सवाल था तो इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता था कि सायना अब तक उनसे पांच बार भिड़ चुकी हैं और इन पांचों मैचों में सायना को हार का ही मुंह देखना पड़ा है। लेकिन सायना के शानदार फॉर्म से भारत को उम्मीद थी कि वे बेहतर खेल दिखाएंगी और चीनी खिलाड़ी को कड़ी टक्कर देंगी।
अपने सेमीफाइनल मुकाबले को लेकर सायना ने मैच से पहले कहा, `चीन के सभी खिलाड़ी बहुत फिट हैं। उन्हें हराना बेहद मुश्किल काम है। लेकिन अगर मैं अपना वास्तविक खेल दिखा पाई तो मुझे चिंता करने की जरुरत नहीं है।` इससे पहले बैडमिंटन की सिंगल्स स्पर्धा के सेमीफाइनल में पहुंचकर सायना ने इतिहास रचा था। क्वार्टर फाइनल में दुनिया की नंबर 5 खिलाड़ी सायना ने डेनमार्क की टिन बाउन को सीधे सेटों में 21-15, 22-20 से हराया था।
First Published: Friday, August 3, 2012, 19:48
|