नई दिल्ली : लंदन ओलंपिक में रजत पदक जीतने वाले सूबेदार विजय कुमार ने दो दिन पहले ही सेना छोड़ने की धमकी दी थी लेकिन आज इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर भारतीय सेना ने जिस तरह से उनका जोरदार स्वागत किया उससे यह निशानेबाज गदगद हो गया। कुमार हवाई अड्डे से खुली जिप्सी में सीधे सेना मुख्यालय पहुंचे। उन्होंने कहा, ‘यह वास्तव में शानदार स्वागत था। मैं इससे गदगद हो गया। पहली बार मेरा इस तरह से स्वागत किया गया।’
हवाई अड्डे के टर्मिनल-3 का एक हिस्सा तो पूरी तरह से हरे रंग में रंग गया था क्योंकि बड़ी संख्या में जवान इस निशानेबाज का स्वागत करने के लिए आए थे जिन्होंने ओलंपिक में 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल में रजत पदक जीता था। इस स्थान पर ड्रम और पारंपरिक नगाड़े ही नहीं बज रहे थे बल्कि विजय को लेकर आ रही लुफ्तहांसा 762 उड़ान जैसे ही हवाई अड्डे पर पहुंची राष्ट्रगान भी बजाया गया। विजय ने पदक जीतने के तुरंत बाद साफ किया था कि पिछले छह साल में उन्हें केवल एक बार पदोन्नति मिली है जबकि उन्होंने इस बीच राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई महत्वपूर्ण उपलब्धियां हासिल की हैं।
खेल मंत्री अजय माकन ने इस निशानेबाज का मामला रक्षा मंत्री एके एंटनी के सामने रखा है। उन्होंने एंटनी को पत्र लिखकर भारत का गौरव बढ़ाने वाले इस खिलाड़ी पर विशेष विचार करने के लिए कहा है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, August 8, 2012, 12:36
|